Menu

Thursday, 18 June 2015

Nikon Service Camera Repairing Review Niko Service is Fraud, Dishonesty and Careless

Shiva Enterprises (Bhopal ARS) Is a Fraud
MF-15, Block –C Mansarovar Complex, 
Opp. BJP Office 
Bhopal Phone: 0755-4226555 

Recently I give Nikon D3300 for rearing in a Nikon authorized service center. The problem was inserting memory card. While pulling memory card out a little bit or front element of memory card broken in camera card slot, then I think I should show it to the Nikon service. I am damn sure it was not a difficult task or any major issue which can't be solved. And if you will see the situation it was not difficult or any physical damage but the technician is really a big fraud (bastard) he is asking me for 2800 to 10,000 INR just for removing the broken memory card element from camera card slot. 

Does a very little particle of memory card can cost this huge physical damage, I didn’t understand how? I am not a fool as the service center trying to make me. 



I was thinking that Nikon is world’s leading company so i bought the camera to trust the brand but really i am feeling very bad about the repairing and the insidious technician/mechanic of Nikon Service no professionals are working to support customers the company doesn’t accept warranty. They are selling us on high rates but not giving the service that we want. 

Anyways, I am waiting for an answer for the question...Does a little bit broken memory card (no physical damage in camera “I don’t know if technician did this“) can cost this huge amount and 10-15 days of long time? Name Arvind Sisodiya (Billing Name Hemendra Singh Solanki) Nikon D3300 Camera Serial No. 8620468 Service order number as given : BHO-002702 Note: Finally dissatisfied from the service and delayed service, I collected my camera back on 17 Jun 2015 (IST) without repair. This Nikon service center is not able to repair my camera, they don’t have parts to repair/they are not able to repair camera.

Sunday, 11 January 2015

So Jata Hun Akshar Ye Sochte-Sochte | सो जाता हूँ अक्सर ये सोंचते-सोंचते

सो जाता हूँ अक्सर ये सोंचते-सोंचते
वो मेरे बारे में सोंचते है कि नहीं,


ठहर जाता हूँ, हर जगह जहाँ वो मिले
उनके कदम उस जगह वो रोकते है कि नहीं,

खाना तो सुकूं से आज भी खा हि लेता,
अटक गया कोर सोचकर उसने खाया होगा कि नहीं,

सो जाता हूँ अक्सर ये सोंचते-सोंचते
वो मेरे बारे में सोंचते है कि नहीं,

हर एक साँस पे है एहसास जिनका
उनके लबों पे मेरा नाम है कि नहीं

दिले जख्म गहरा दिखाऊ किसे और कैसे
दर्द बढता ही जाए वक्त बीते जैसे जैसे,

खबर मुझको आकर कोई ये सुना दे मुझे
जगह उसके दिल मे मेरी है कि नहीं,

सो जाता हूँ अक्सर ये सोंचते-सोंचते
वो मेरे बारे में सोंचते है कि नहीं।





Saturday, 10 January 2015

अगर रख सको तो एक निशानी हूँ मैं

अगर रख सको तो एक निशानी हूँ मैं,
खो दो तो सिर्फ एक कहानी हूँ मैं ,
रोक पाए न जिसको ये सारी दुनिया,
वोह एक बूँद आँख का पानी हूँ मैं.....
सबको प्यार देने की आदत है हमें,
अपनी अलग पहचान बनाने की आदत है
हमे,
कितना भी गहरा जख्म दे कोई,
उतना ही ज्यादा मुस्कराने की आदत है
हमें...
इस अजनबी दुनिया में अकेला ख्वाब हूँ मैं,
सवालो से खफा छोटा सा जवाब हूँ मैं,
जो समझ न सके मुझे, उनके लिए "कौन"
जो समझ गए उनके लिए खुली किताब हूँ मैं,
आँख से देखोगे तो खुश पाओगे,
दिल से पूछोगे तो दर्द का सैलाब हूँ मैं,,,,,
"अगर रख सको तो निशानी, खो दो तो सिर्फ एक
कहानी हूँ मैं

Saturday, 3 January 2015

वो दोस्त था पर फिर भी | We Were Friends

वो दोस्त था पर फिर भी
कुछ लम्हों के बाद ही उसका यकीन टूट गया
वो जरा सी बात पर ही रूठ गया
वो दोस्त था फिर भी

बात बात पर उसकी ऊँगली मेरी और उठने लगी
उसकी नजरों में औकात मेरी घटने लगी
उसपर सब से ज्यादा हक़ हुआ करता था
अब मेरी दोस्ती ही बंटने लगी
वो दोस्त था फिर भी।।।।
ग़लतफहमी उसके मन में पल गई
सारी की सारी फीलिंग्स दिल से निकल गई
कोई दिन उससे लडे बिन न गुजरा
आज शाम उसके बिन ढल गई
वो दोस्त था फिर भी।।।।।
मेरा कांटेक्ट नम्बर भी उसने डिलीट कर दिया शायद
FB पर भी उसने मुझे ब्लैकलिस्ट कर दिया शायद
मुझसे ही सीखा था दुनिया से लड़ने का हुनर
अब वो ही हुनर मुझपर फिट कर दिया शायद।।।
वो दोस्त था फिर भी।।।।
मेरी बाते कितनी जल्दी उसके दिल से निकल गयी है
उसकी आदते भी अब कितनी बदल गई हैं
दिल को आराम मिलता था उसके होने से
अब उसकी वो प्यारी बातें भी धुल मे मिल गई है।
वो दोस्त था फिर भी।।।