Menu

Sunday, 11 January 2015

So Jata Hun Akshar Ye Sochte-Sochte | सो जाता हूँ अक्सर ये सोंचते-सोंचते

सो जाता हूँ अक्सर ये सोंचते-सोंचते
वो मेरे बारे में सोंचते है कि नहीं,


ठहर जाता हूँ, हर जगह जहाँ वो मिले
उनके कदम उस जगह वो रोकते है कि नहीं,

खाना तो सुकूं से आज भी खा हि लेता,
अटक गया कोर सोचकर उसने खाया होगा कि नहीं,

सो जाता हूँ अक्सर ये सोंचते-सोंचते
वो मेरे बारे में सोंचते है कि नहीं,

हर एक साँस पे है एहसास जिनका
उनके लबों पे मेरा नाम है कि नहीं

दिले जख्म गहरा दिखाऊ किसे और कैसे
दर्द बढता ही जाए वक्त बीते जैसे जैसे,

खबर मुझको आकर कोई ये सुना दे मुझे
जगह उसके दिल मे मेरी है कि नहीं,

सो जाता हूँ अक्सर ये सोंचते-सोंचते
वो मेरे बारे में सोंचते है कि नहीं।





Saturday, 10 January 2015

अगर रख सको तो एक निशानी हूँ मैं

अगर रख सको तो एक निशानी हूँ मैं,
खो दो तो सिर्फ एक कहानी हूँ मैं ,
रोक पाए न जिसको ये सारी दुनिया,
वोह एक बूँद आँख का पानी हूँ मैं.....
सबको प्यार देने की आदत है हमें,
अपनी अलग पहचान बनाने की आदत है
हमे,
कितना भी गहरा जख्म दे कोई,
उतना ही ज्यादा मुस्कराने की आदत है
हमें...
इस अजनबी दुनिया में अकेला ख्वाब हूँ मैं,
सवालो से खफा छोटा सा जवाब हूँ मैं,
जो समझ न सके मुझे, उनके लिए "कौन"
जो समझ गए उनके लिए खुली किताब हूँ मैं,
आँख से देखोगे तो खुश पाओगे,
दिल से पूछोगे तो दर्द का सैलाब हूँ मैं,,,,,
"अगर रख सको तो निशानी, खो दो तो सिर्फ एक
कहानी हूँ मैं

Saturday, 3 January 2015

वो दोस्त था पर फिर भी | We Were Friends

वो दोस्त था पर फिर भी
कुछ लम्हों के बाद ही उसका यकीन टूट गया
वो जरा सी बात पर ही रूठ गया
वो दोस्त था फिर भी

बात बात पर उसकी ऊँगली मेरी और उठने लगी
उसकी नजरों में औकात मेरी घटने लगी
उसपर सब से ज्यादा हक़ हुआ करता था
अब मेरी दोस्ती ही बंटने लगी
वो दोस्त था फिर भी।।।।
ग़लतफहमी उसके मन में पल गई
सारी की सारी फीलिंग्स दिल से निकल गई
कोई दिन उससे लडे बिन न गुजरा
आज शाम उसके बिन ढल गई
वो दोस्त था फिर भी।।।।।
मेरा कांटेक्ट नम्बर भी उसने डिलीट कर दिया शायद
FB पर भी उसने मुझे ब्लैकलिस्ट कर दिया शायद
मुझसे ही सीखा था दुनिया से लड़ने का हुनर
अब वो ही हुनर मुझपर फिट कर दिया शायद।।।
वो दोस्त था फिर भी।।।।
मेरी बाते कितनी जल्दी उसके दिल से निकल गयी है
उसकी आदते भी अब कितनी बदल गई हैं
दिल को आराम मिलता था उसके होने से
अब उसकी वो प्यारी बातें भी धुल मे मिल गई है।
वो दोस्त था फिर भी।।।